रायगढ़। पुसौर ब्लाक के ग्राम कोतासुरा के ग्रामीणों ने आवास मित्र के लिए हुई नियुक्ति पर आपत्ति जताते हुए उसे निरस्त करने की मांग की है। क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि जिस व्यक्ति को पूर्व में मनरेगा एवं पीम आवास योजना में राशि का गबन करने के आरोप में हटाया गया था उसे ही वापस आवास मित्र के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। पुसौर जनपद पंचायत से हुई आवास मित्र की नियुक्ति में कोतासुरा के लिए नियुक्त कालीचरण यादव की नियुक्ति पर आपत्ति जताते हुए ग्रामीणों ने उसकी नियुक्ति निरस्त करने की मांग की है।
ग्रामीणों द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में पदस्थ रोजगार सहायक कालीचरण यादव के विरूद्ध मिली शिकायत पर जिला पंचायत के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कमेटी का गठन कर शिकायत की जांच करवाई गई थी जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य योजनाओं में एक लाख सत्रह हजार आठ सौ रूपए का फर्जी आहरण करना पाया गया था जिसके बाद उसे पद से पृथक कर दिया गया था।
वहीं वर्तमान में आवास मित्र के पद पर कालीचरण यादव को नियुक्त किया जा रहा है जिसमें आपत्ति का आवेदन देने के बाद भी अधिकारी उसकी नियुक्ति कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कालीचरण यादव की नियुक्ति को निरस्त करने व उसे किस आधार पर नियुक्त किया जा रहा था, इसकी जांच करने की मांग की है।