रायगढ़। शहर के जूटमिल क्षेत्र से कांग्रेस पार्षद रहे शौकीलाल बघेल (बुटान) नहीं रहे। बुधवार को उनका देहावसान हो गया। वे तकरीबन 58 वर्ष के थे।
जब नगर पालिका परिषद से नगर निगम बना तो महापौर जेठूराम मनहर के एमआईसी मेम्बर्स में शौकीलाल बघेल को भी महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी भी मिली थी और उन्होंने अपने कर्त्तव्य का बखूबी निर्वहन भी किया। यही वजह रही कि जूटमिल क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29 के वे वर्तमान में पार्षद भी चुने गए थे। जनसेवा और मिलनसारिता के धनी शौकीलाल जमीन से जुड़े न केवल कार्यकर्ता थे, बल्कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख के साथी भी रहे। ऐसे में उनके असामयिक निधन से जूटमिल सहित कांग्रेस परिवार शोकमग्न है। वे लंबे समय से बीमार होने के बावजूद वार्डवासियों के समस्याओं के निराकरण के प्रति फिक्रमंद रहते थे। पार्षद शौकीलाल बघेल अपने पीछे भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। कल 28 नवंबर की सुबह 9 बजे उनकी शवयात्रा निकलेगी और कयाघाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा।
वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद शौकीलाल बघेल नहीं रहे
