जशपुरनगर। कुनकुरी के कंडोरा गोकुलाधाम परिसर में लगे वर्षो पुराने बरगद का पेड़ काटे जाने को लेकर मंगलवार से उपजा विवाद अभी तक नहीं सुलझ पाया है। मंगलवार से ही प्रशासनिक अधिकारी और कुनकुरी पुलिस ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी है लेकिन ग्रामीण समझने को तैयार नहीं है। उनकी मांग है कि धार्मिक आस्था के प्रतीक बरगद पेंड़ को कटवाने का आदेश जारी करने वाले कुनकुरी रेंजर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए या तो उन्हें सस्पेंड किया जाय या फिर उनका यहाँ से तबादला हो। कुनकुरी पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मंगलवार की शाम ग्रामीणों से बात चीत करने कंडोरा पहुंची थी लेकिन ग्रामीण कुनकुरी रेंजर सुरेंद्र होता को मौके पर बुलाकर उनसे बात करना चाह रहे थे। राजस्व विभाग की टीम और कुनकुरी टीआई के द्वारा रेंजर से दूरभाष पर सम्पर्क कर उन्हें मौके पर बुलाने की कोशिश की गई लेकिन विवाह कार्यक्रम में होने के चलते वह मंगलवार की शाम कंडोरा नहीं पहुँचे फिर बुधवार को दुबारा बैठक करने की बात कही गयी।
बुधवार को दुबारा राजस्व विभाग की टीम और कुनकुरी थानेदार ग्रामीणों से बात चीत करने कंडोरा गोकुला धाम पहुँचे लेकिन रेंजर सुरेंद्र होता जब वहाँ नहीं पहुँचे तो ग्रामीण फिर से भडक़ गए। कंडोरा निवासी हेमानन्द यादव ने बताया कि रेंजर को ग्रामीणों और अधिकारियों के द्वारा बार बार बुलाये जाने के बाद भी नहीं आ रहे हैं इससे यह साफ जाहिर होता है कि उनके द्वारा जानबूझकर ऐसा कराया गया है। ग्रामीण अब आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं
आपको बता दें कि कंडोरा का गोकुला धाम यादव /महकूल समाज का तीर्थ माना जाता है। हर साल यहॉं विशाल आयोजन होता है जिसमे प्रदेश भर के यादव महकूल समाज के लोग शामिल होते है। 2 दिन पूर्व यहाँ विशाल मेले का आयोजन हुआ था। मंगलवार को ग्रामीणों ने देखा कि इसी धाम परिसर में लगे वर्षो पुराने बरगद के पेड़ को काटा जा रहा है तो ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया बल्कि पेंड़ काटने वाले को बंधक भी बना लिया। ग्रामीण पेंड़ को कटवाने का जिम्मेदार कुनकुरी रेंजर सुरेंद्र होता को मान रहे हैं जबकि मंगलवार को इस मामले में सफाई देते हुए रेंजर होता ने बताया कि उन्होंने लोधमा गाँव में स्थित बरगद के एक पेंड़ के डगाल को काटने के निर्देश दिए गए थे लेकिन वन कर्मचारी बात को ठीक से समझ नहीं पाया और भूल से उसने कंडोरा के बरगद पेंड़ के डगाल काट डाले। इस मामले में कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से बात चीत की जा रही है। रेंजर होता गुरुवार को कंडोरा जाकर ग्रामीणों से मिलकर बात चीत करेंगे।