रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब प्राइड के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में विगत 26 नवम्बर को सुबह दस बजे सर्वप्रथम शहर के अम्बेडकर चौक में संविधान दिवस दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उनको नमन् किया। इसके पश्चात शाम को दिवाली मिलन समारोह का यादगार आयोजन किया।
रिजन विजट का आयोजन- वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल ने बताया कि कल शहर के अलंकार सेलिब्रेशन गार्डन में 26 नवम्बर को क्लब कि रीजन विजिट और दीवाली मिलन कार्यक्रम का यादगार आयोजन किया। रीजन चेयरपर्सन एम जेएफ लता अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सभी मेम्बर्स ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं श्रीमती लता अग्रवाल के साथ रीजन सचिव मनीषा वर्मा का भी आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत लॉयन्स क्लब के संस्थापक सर मेलविन जोन्स के तस्वीर पर फुल चढाकर फिर दीप प्रज्वलित कर श्रीमती लता अग्रवाल व मनीषा वर्मा का दुपट्टे से सम्मान किया गया।
विविध कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के अन्तर्गत रिजनल चेयरपर्सन श्रीमती लता अग्रवाल के हाथों से एक्टिविटी करवाई गई जिसमें होटल के लेडीज कर्मचारियों को स्वेटर देकर शरद ऋतु कि गतिविधि की शुरूआत की गई। वहीं श्रीमती आशा बेरीवाल ने बताया कि हर महीने क्लब मेम्बर्स का बर्थडे सेलिब्रेशन किया जाता है। इसके अंतर्गत जिनका जन्मदिन था उन्होंने केक काटकर बर्थडे मनाया गया।
बेहद खास रहा कार्यक्रम
रिजन चेयरपर्सन श्रीमती लता अग्रवाल ने संक्षिप्त शब्दों में बहुत प्रसन्नता व्यक्त कि। वे प्राइड कि फाउंडर सदस्य हैं और इस वर्ष रीजन चेयरपर्सन बनी है इस बात पर गौरव महसूस करती है। दिवाली मिलन भी बेहद शानदार व खा रहा डांस गाने हाऊसी गेम्स और फिर फुलझङी जलाकर सबने उत्साह पूर्वक एन्जॉय किया। रात्रि भोजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया।