रायगढ़। रायगढ़ डिस्ट्रीक अमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट मीट बाक्सिंग चैम्पियनशिप भिलाई में अपना बाक्सिंग बौशल प्रदर्शित करने के लिए 24 नवंबर को रायगढ़ जिले के प्रतिभागियों के सलेक्शन कैंप रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस आयोजन में रायगढ़ जिले से महिला और पुरूष मिलाकर लगभग 30 बाक्सर प्रतिभागी शामिल हुये। यह आयोजन सुबह 7 बजे से 9 बजे तक विभिन्न वर्गों के लिए रखा गया था जिसमें पहले वजन मापदंड निर्धारण टेस्ट रखा गया और फिर उसके बाद अलग-अलग वर्गों में कुल 12 विजेताओं का सलेक्शन स्टेट मीट बाक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए किया गया। विदित हो कि भिलाई में होने वाली स्टेट चैम्पियनशिप ओलंपिक अमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आर्गेनाइज की जाती रही है। इस आयोजन के ज्यूरी मेम्बर और रेफरी प्रेमकिशोर प्रधान, ज्योति, संतोष गुप्ता, रमेश सिन्हा, रिकेश सर और जयंत सिंह ठाकुर के समायोजन में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न वजन वर्ग में महिला वर्ग से रोशनी पन्ना और खुशबू प्रजापति और पुरूष वर्ग में विधान तिवारी, समीर नेताम, आयुष गुप्ता, सरफू अली, रोशन तिवारी, रोशन यादव, गुलाम मोहम्मद, पार्थ सिंह ठाकुर, उज्जवल सिंह राजपूत, विशाल तंवर, हरिशंकर यादव औरर्षि देव पटेल का चयन किया गया है।