पूसौर/रायगढ़। 16 नवंबर को कृषणा पब्लिक स्कूल में नेशनल ट्रायल हेतु स्टेट मतसोगी-डू चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमे चांपा, सक्ति, एनटीपीसी लारा, खरसिया, किरोड़ीमल, माहपल्ली, सारंगढ़, कराई माल, रायगढ़, आदि टीमो के लगभग 170 से अधिक खिलाडिय़ों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें 11 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल के साथ एनटीपीसी लारा दूसरे स्थान पर रहा जबकि 16 गोल्ड 10 सिल्वर के साथ प्रथम स्थान रायगढ़ की टीम को मिला इसके ऑर्गनाइजर अभिषेक कुमार रहे इस प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने गोल्ड मेडल हासिल किया है उनका सिलेक्शन नेशनल के लिए हुआ है आगामी समय में जब चैंपियनशिप होगी ये बच्चे वहां जाकर प्रतिभाग करगें एनटीपीसी लारा टीम के घर वापसी पर स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव रमाकांत शिवहरे ने शुभकामनाएं देते हुए एवं उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि कोच रोहित कुमार के बदौलत बच्चे इतना अच्छा कर पा रहे हैं पिछले 2 सालों में हम लोग अधिकतर केवल बेल्ट टेस्ट पर ही फ़ोकस कर रहे थे। लेकिन अब हम चाहते हैं कि अब बच्चे हमारे टूर्नामेंट में भी पार्टिसिपेट करें ताकि उनके उन के अंदर से डर निकले और वो लोगों से मिले ताकि उन्हे नये- नये रास्ते पता चले गुरुकुल स्कूल के प्रिंसिपल बी. नागराजन नायक ने सभी बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे स्कूल में रोहित कुमार को मार्शल आर्ट्स टीचर के रूप मेंं नियुक्त किया गया है। जिनके दिशा निर्देशन में बच्चे मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मार्शल के प्रशिक्षण से बच्चों में शारीरिक और मानसिक रूप से विकास देखने को मिला है बच्चों के अंदर प्रतिरोधक क्षमता भी बड़ी है और साथ ही बच्चे दुगना एनर्जी के साथ अध्ययन कार्यों में मन भी लगाते हैं इस अवसर पर स्पोर्ट्स काउंसिल से मनीष अग्रवाल जितेंद्र मोहंती, हेमंत साहू, विप्लव देवनाथ, और पंकज गुप्ता,मुकेश कुमार, नरेश पल, तथा गुरुकुल विद्यालय के विकास कुमार, शेखर कोसी शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों ने बच्चों का जोरदार स्वागत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।