बरमकेला। विकासखण्ड के ग्राम पिकरीमाल में सरिया के कन्या एवं बालक दोनों हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं का एक साथ संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर 23 नवम्बर से लगाया गया है। जिसमें 82 शिविरार्थी शामिल होकर गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़ेदान और चबूतरा का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस शिविर में शामिल सभी 82 छात्र छात्राओं को चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा एवं पदाधिकारीयो द्वारा स्वेटर तथा गांव के बुजुर्गों को शाल और मितानिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य जरूरतमन्दों को 50 से अधिक शाल वितरण किया गया।इस ठिठुरती ठंड में इससे शिविराथियों और बुजुर्गों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्य रतन शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से किये जा रहे जन जागरण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता और नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है।इसके साथ साथ हमें इससे जुडक़र समाज एवं देश सेवा का मौका मिलता है इससे आत्म विस्वास बढऩे के साथ साथ राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है।उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद पाकर अपने आपको सौभाग्य शाली मानता हूँ। श्री शर्मा ने कहा कि सद्कर्म और पुण्य का लाभ जरूर मिलता है। इस दिशा में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से काम करने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सदस्य,पत्रकार संघ के पदाधिकारी मोहन नायक ने कहा कि ‘मेरा युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा’ थीम को लेकर वर्तमान और भविष्य में डिजिटल की उपयोगिता को देखते हुए इस बार राष्ट्रीय सेवा योजना का थीम रखा गया है।जिससे युवाओं को इसके अच्छे उपयोगिता को समझने और सकारात्मक दिशा में काम करने की जरूरत है।उन्होंने शिविराथियों के उत्साह एवं कार्य की सराहना करते हुए कहा की शिविर के माध्यम से पिकरीमाल के ग्रामीणों को जिस तरह से जागरूक किया जा रहा
ठीक उसी तरह से अपने स्वयं के घर गली मोहल्ला और आसपास को भी स्वच्छ और सुंदर बनाने की पहल करनी है।इस मौके पर अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना का बेच लगाकर और गुलदस्ता भेंट कर बहुत ही आकर्षक एवं सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित 82 छात्रों को स्वेटर और पिकरीमाल के सभी बुजुर्गों को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि सरपंच श्रीमती जमुना पटेल, लेन्ध्रा स्कूल के कार्यक्रम अधिकारी बी.डी.मिश्रा, चेम्बर सदस्य अशोक अग्रवाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम ऊर्जा का संचार करते हुये बेहद सफल रहा।जिसकी खूब सराहना हो रही है।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी उदयसिंह मालाकार एवं कु.बिंदु तिर्की द्वारा किया गया।