सारंगढ़। साराडीह बैराज से आ रही जल आवर्धन योजना जो नगर के मवेशी बाजार में फिल्टर किया जाएगा। उक्त फिल्टर पानी को शहर के 7 पानी टंकी पर भरने हेतु नगर में रूद्र कंस्ट्रक्शन अंबिकापुर के द्वारा पाइपलाइन बिछाई जा रही है। जिसके द्वारा नियम विरुद्ध पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। नगर में 2025 – 26 तक बलौदा बाजार से सारंगढ़ फोर लाइन वहीं हरदीभाठा से दानसरा तक टू लाइन सडक़ छत्तीसगढ़ शासन और भारत शासन द्वारा पास कर दिया गया है। जिसकी निविदा प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं जिस भी ठेकेदार को उक्त कार्य प्राप्त होता है, वह अपना कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के लिए कार्य प्रारंभ करेगा। ऐसी स्थिति में जहां सडक़ के बीच से 40 फीट तक खाली जगह पर जहां यह सडक़ बननी है उस से पहले ही जल आवर्धन योजना के ठेकेदार द्वारा टंकी में पानी डालने के लिए पानी भरने हेतु बिछाई जा रही पाइप लाइन नई बनने वाली सडक़ों के लिए रोड़ा बनेगी।
ऐसी स्थिति में ना तो ठेकेदार द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से इस विषय पर चर्चा किया और ना हीं अनुमति लिए बगैर सडक़ के दांई और गड्ढा कर पाइप बिछाने का काम शुरू कर दिया है। ऐसी स्थिति में आने वाली उन सडक़ों का क्या होगा ? एक बार सडक़ बनाओं ? फिर सडक़ तोड़ कर पाइप बिछाओ ? फिर सडक़ बनाओं ? ऐसे में नुकसान शासन का होगा साथ ही साथ आम जनता को भी परेशानी झेलनी होगी।
जल आवर्धन योजना पाईप बिछाने सडक़ पर कर रहा अतिक्रमण
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2024/11/jal.jpg)