रायगढ़। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के अतिरिक्त संचालक जेपी रथ ने पुसौर विकास खंड के झलमला एवं रेंगालपाली संकुल के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें बच्चों के साथ मुखातिब होकर परख सर्वेक्षण की तैयारी के बारे में बताया।शिक्षकों के साथ अपार आईडी जनरेट करने, परख सर्वेक्षण की तैयारी करने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तथा विभागीय योजनाओं व शालेय गतिविधियों के संचालन पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पाए जाने पर नाराजगी भी जताई और उसको सुधारने हेतु शिक्षकों को निर्देश भी दिए। वहीं जिन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का कार्य अच्छा रहा उन्हें प्रशंसा भी किए। रायगढ़ जिले में संचालित उत्कर्ष कार्यक्रम के तहत उत्कर्ष ऐप के बारे में उन्हें जब जानकारी दी गई तो उन्होंने तारीफ किया और इसी तरह नवाचार करने हेतु कहा।निरीक्षण के दौरान उनके साथ श्री के एन तिवारी प्राचार्य हाई स्कूल झलमला, सीएसी झलमला संजय टोप्पो, सीएसी रेगालपाली मनोज कुमार पंडा निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। गढ़उमरिया संकुल शैक्षिक समन्वयक गुरूदेव गुप्ता एवं मुरलीधर गुप्ता ने उक्ताशय की जानकारी दी।