रायगढ़। चलती बाइक से गिरकर घायल हुए ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के डोंगरीपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंजूरपाली निवासी लंबोदर साहू पिता बंदुलाल साहू (46 वर्ष) खेती-किसानी का काम करता था। विगत कुछ दिनों से उसके आंख में दिक्कत होने से दिखाई कम दे रहा था, जिससे आंख का आपरेशन कराना था।
ऐसे में 23 नवंबर को सुबह करीब 8.30 बजे अपने भांचा के साथ बाईक में पीछे बैठकर आपरेशन कराने के लिए ओडिशा के बरगढ़ जा रहा था, इस दौरान किंकारी डेम के पास पहुंचा ही था कि लंबोदर साहू को अचानक चक्कर आने से वह चलती बाइक से पीछे की तरफ गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए पहले डभरा अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया, जिससे बरमकेला लेकर आए, लेकिन यहां आते तक उसकी स्थिति काफी नाजूक हो गई थी।
ऐसे में डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे शनिवार को शाम करीब पांच बजे मेकाहारा पहुंचे तो यहां मौजूद डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में रविवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।