रायगढ़। भगवान विष्णु द्वापर युग में कृष्ण के रुप में जगत का कल्याण करने के लिए अवतार लिए थे और अपने जीवन चरित्र बालपन से अंतिम समय तक जनमानस का कल्याण किए साथ ही पवित्र गीता का अमर उपदेश देकर जीवन को जीने का ढंग उन्होंने संसार को बताया है। यही कारण है कि हिंदू धर्म के करोड़ों लोगों की उन पर अटूट आस्था है साथ ही भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को उनका जन्मोत्सव तब से आज पर्यंत मनाते आ रहे हैं। शहर में भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का अपना एक अलग इतिहास है और शहरवासी बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ गीता ज्ञान का अमर उपदेश देने वाले भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को शहर में प्रारंभ से मनाते आ रहे हैं। वहीं यह भी कहा जाता है कि मथुरा व वृन्दावन के बाद रायगढ़ में ही ऐतिहासिक व भव्यता के साथ गौरीशंकर मंदिर व श्याम बगीची श्याम मंडल में संस्था के सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से मनाया जाता है। जिसकी पहचान आज पूरे राष्ट्रीय स्तर में हो गई है। यही कारण है कि पूरे छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त दूसरे राज्य से भी लाखों श्रद्धालुगण दर्शन- पूजन कर मनाते हैं। इस बार भी शहर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम है और आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अर्द्ध रात्रि में विशेष पूजा अर्चना कर भक्तों ने अपने घर व मंदिरों में मनाया। राज्य प्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर व श्याम बगीची स्थित श्याम मंदिर में श्रद्धा व भक्ति से परिपूर्ण होकर भव्यता के साथ मनाया गया और समूचा अंचल नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, जय श्री राधे, जय श्री श्याम, हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा के पवित्र जय-जयकारे से गुंजित हो गया। वहीं प्रतिदिन हजारों की संख्या में दूर दराज से आए भक्तगण गौरीशंकर मंदिर व श्याम बगीची में लगायी गयी मनभावन जीवंत झांकियों का अवलोकन कर जन्माष्टमी मेले का आनंद ले रहें हैं।
रौशनी से नहाया गौरीशंकर मंदिर
गौरीशंकर मंदिर का जन्माष्टमी पर्व राज्य प्रसिद्ध है। यहां विगत छह दशक से कृष्ण जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाने की परंपरा चली आ रही है। इस बार भी समिति के श्रद्धालुओं ने पूरे मंदिर परिसर को खूबसूरत रंग – बिरंगे झालरों से सजाया है जिसकी खूबसूरती शाम होते ही देखते ही बन रही है इसी तरह प्रांगण में धार्मिक मनभावन जीवंत झांकियां लगायी गयी है। जिसका अवलोकन कर हजारों श्रद्धालुगण मुग्ध हो रहे हैं साथ ही सेल्फी लेकर पर्व को यादगार बना रहे हैं। वहीं आज अर्द्ध रात्रि में वैदिक ढंग से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की गई व माखन मिश्री का भोग, फूलों की वर्षा, शंख घंटे का घोष व जयकारे के साथ प्रसाद वितरण कर धूमधाम से श्रद्धालुओं ने मनाया।
श्याम बगीची में श्रद्धालुओं का रेला
श्री श्याम मंडल के श्रद्धालुओं द्वारा विगत तीन दशक से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को ऐतिहासिक ढंग से मथुरा व वृन्दावन की तरह मनाया जा रहा है जिसकी प्रसिद्धि पूरे देश में होने लगी है। इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि उच्च कोटि के कलाकारों द्वारा मनभावन हिंदू धर्म की प्रेरणादायी स्वचलित जीवंत झांकियां लगायी गयी हैं जिसका हजारों श्रद्धालुगण प्रतिदिन अवलोकन दर्शन कर मुग्ध हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है। इसी तरह आज रात में श्याम बाबा का भजन गुणगान कर, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना व माखन मिश्री का भोग, सवामनी भोग इत्र व फूलों की होली खेलकर पवित्र मंत्र जय श्री श्याम, जय श्री राधे के साथ हर्षोल्लास से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाया गया और मंदिर परिसर में हजारों भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।
पर्व की खुशी में लगा मेला
महापर्व जन्माष्टमी पर्व की खुशी में हर वर्ष शहर में मेला लगता है जिसका श्रद्धालुगण अपने परिवार के साथ आनंद लेते हैं। इस बार भी गौरीशंकर मंदिर के पास मेला लगा है जहां लोग दर्शन पूजन के बाद अपने मनपसंद चीजों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। वहीं मौदहापारा में विशाल मीना बाजार भी लगा है जहां प्रतिदिन लोग मीना बाजार का लुत्फ अपने परिवार के साथ ले रहे हैं।
जगह-जगह महाभण्डारा
शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा दूर – दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं के लिए जन्माष्टमी पर्व की खुशी में शहर के हर चौक चौराहों में व अनेक स्थानों में सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने महाभण्डारा व नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की है जहां भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। वहीं संस्थाओं के इस नेक पहल की सराहना श्रद्धालुगण कर रहे हैं।
भजन कीर्तन की रही धूम
जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में शहर के सभी मंदिरों में आस्था व खुशी का माहौल रहा भक्तों ने पूजा अर्चना करने के बाद भजन कीर्तन संध्या का आयोजन मंदिरों व अपने घर में भी किया जिसका सभी भक्तों ने आनंद लिया।
पुलिस की रही चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था
महापर्व जन्माष्टमी पर्व को मद्देनजर रखते हुए एसपी सदानंद कुमार के विशेष मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिरों व आसपास चौक चौराहों में पुलिस के जवान, महिला पुलिस की टीम हर पल अपनी सेवाएं दें रहे हैं। इसी तरह ट्रैफिक व्यवस्था के जवान भी यातायात को सुचारू बनाने के लिए सजग होकर सेवाएं दे रहे हैं। वहीं शहर में सर्वत्र स्थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व धूम-धाम से मनाया गया व सुबह से रात तक आध्यात्मिक खुशी छाई रही।