नई दिल्ली। महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा के हुए आम चुनाव के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में हुए लोकसभा व विधानसभा के उप चुनाव में जहां महाराष्ट्र में भाजपा समर्थित महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है तो वहीं झारखंड में जेएमएम कांग्रेस (इंडी) गठबंधन की जीत हुई है। साथ ही विभिन्न राज्यों मे हुए उप चुनाव में अधिकांश राज्यों में भाजपा प्रत्याशियों ने परचम लहराया है। जिसके बाद आज देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली में स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं के अलावा जनसमुदाय को संबोधित किया। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के स्वागत में कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे. महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के महायुति गठबंधन को जीत मिली है. वहीं झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को जीत मिली है. महाराष्ट्र की इस जीत के बाद भाजपा मुख्यालय पर भव्य जश्न का माहौल है.
महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत- पीएम मोदी
भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए पीएम मोदी ने कहा आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है. वहीं, आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है. विभाजनकारी ताकतें हारी हैं, निगेटिव पॉलिटिक्स की पराजय हुई है, आज परिवारवाद की हार हुई है.
देश अब सिर्फ विकास चाहता है
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के भी नतीजे आए हैं और लोकसभा की एक सीट और बढ़ गई है. यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा का जमकर समर्थन दिया है. असम के लोगों ने भाजपा पर एक बार फिर भरोसा जताया है. मध्य प्रदेश में भी भाजपा को सफलता मिली है. बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है. ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है.
महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा…
पीएम मोदी ने अपने नारे एक हैं तो सेफ हैं का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके ईकोसिस्टम ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर एससी/ एसटी/ ओबीसी को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे. कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ हैं.’
दुनिया की कोई ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती
पीएम मोदी ने कहा कि आज महाराष्ट्र के जनादेश का एक और संदेश है, पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ एक ही संविधान चलेगा. वो संविधान है बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान, भारत का संविधान, जो भी सामने या परदे के पीछे देश में दो संविधान की बात करेगा, उसको देश पूरी तरह से नकार देगा. कांग्रेस वालों और उनके साथियों सुन लो दुनिया की कोई भी ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती.
50 साल में सबसे बड़ी जीत
पीएम मोदी ने कहा- बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी भी गठबंधन के लिए ये सबसे बड़ी जीत है. ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा की लीडरशिप में किसी गठबंधन को महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिया है. ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यह ऐतिहासिक है और भाजपा के गर्वनेंस मॉडल पर मुहर है. अकेले भाजपा को ही कांग्रेस और उसके सहयोगियों से कहीं अधिक सीटें महाराष्ट्र के लोगों ने दी हैं. ये दिखाता है कि जब सुशासन की बात आती है तो देश सिर्फ और सिर्फ भाजपा पर और एनडीए पर भरेासा करता है.
दूसरों की भी नाव डुबो देती है कांग्रेस
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस अब परजीवी पार्टी बनकर रह गई है. कांग्रेस सिर्फ अपनी ही नहीं अपने साथियों के नाव को भी डुबो देती है. आज महाराष्ट्र में भी हमने यही देखा है. ये दिखाता है कि कांग्रेस खुद को डूबती है और दूसरों को भी डूबो देती है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ी और उतनी ही बड़ी हार इनके सहयोगियों को भी मिली. अच्छा है यूपी जैसे राज्य में कांग्रेस के सहयोगियों ने उनसे जान छुड़ा ली, वरना वहां भी सहयोगियों को लेने के देने पड़ जाते.
झारखंड की जनता को नमन
पीएम मोदी ने कहा, मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे. इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा.
‘एक हैं तो सेफ हैं’ देश का महामंत्र बन गया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हरियाणा के बाद इस चुनाव का सबसे बड़ा संदेश एकता है. एक हैं तो सेफ हैं देश का महामंत्र बन गया है.’
मातृभाषा का सम्मान, मां का सम्मान है
पीएम मोदी ने मातृभाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसका सम्मान हमारी मां का सम्मान है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जब भारत विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर चलता है, तो पूरी दुनिया इसे सम्मान देती है. उन्होंने भरोसा जताया कि अगले 5 साल में महाराष्ट्र विकास और विरासत के मंत्र के साथ तेज गति से आगे बढ़ेगा.
हम सरकार नहीं देश बनाने निकले हैं- पीएम मोदी
कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा महाराष्ट्र में विकासवाद की हुई जीत
