जशपुर। कुनकुरी क्षेत्र से सागौन की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने हजारो की सागौन के ट्रेक्टर मालिक को हिरासत में लेकर कार्यवाही जारी,बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए
जिले के कुनकुरी क्षेत्र से पुलिस ने सागौन की अवैध रुप से तस्करी करने वाले एक आरोपी को ट्रेक्टर सहित पकड़ा जिनके पास से हजारो रुपए की सागौन की लकड़ी भी जब्त की गई है थाना कुनकुरी को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम कुंजारा जंगल में अज्ञात तस्करों द्वारा बेशकीमती सागौन लकड़ी को ट्रैक्टर से तस्करी कर ले जाने वाले हैं इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह द्वारा रात्री गस्त में लगे कर्मचारियों को साथ लेकर आगामी कार्यवाही हेतु रवाना हुए, पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से 10 बड़े ल_े सागौन लकड़ी कीमती लगभग 60 हजार रू. से भरे ट्रैक्टर को अभिरक्षा को जप्त किया गया, मौके पर वाहन स्वामी पंकज यादव उम्र 35 साल निवासी केरसई मिला जिससे पूछताछ करने पर तस्करी करना स्वीकार किया, उसके साथीगण अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस द्वारा मामला जंगल कटाई का होने से वन विभाग के रेंजर श्री सुरेन्द्र होता को मौके पर बुलवाकर आगामी कार्यवाही हेतु सौंपा गया। वन विभाग द्वारा ट्रैक्टर मालिक के विरूद्ध वन अधिनियम् 1927 की धारा 26, 52 के तहत् कार्यवाही कर उसके वाहन को जप्त कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, रेंजर श्री सुरेन्द्र होता, प्र.आर. गोविन्द यादव, आर. प्रदीप एक्का, आर. देवनाथ साय का योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जशपुर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त को अत्यधिक प्रभावी बनाया गया है, क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही की गई है, मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले अधि/कर्मचारी को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।
आधी रात को हो रही सागौन लकड़ी की तस्करी
इमारती लकड़ी के साथ ट्रैक्टर पकड़ाया
