सारंगढ़। रायपुर प्रवास से लौट कर सीधे श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ ग्राम अमलडीहा नावापारा में आयोजित विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुई। जहां उन्होंने भोजली दाई की पूजाअर्चना कर सभी के सुख, समृद्धि एवं आपसी प्रेम के लिए कामना की। इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े का भगवती भोजली समूह ने आत्मीय स्वागत किया। विधायक श्रीमती जांगड़े ने सभी का आभार प्रकट कर आशीर्वाद ली। इस अवसर पर विधायक के साथ पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, राकेश पटेल ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी अमृत लाल साहू, राधेलाल साहू, गनपत जांगड़े, सरपंच सेवती बाई साहू, साहेब राम साहू, जनपद सदस्य उसत राम बरीहा, रामायण सिदार जनपद सदस्य,विनोद साहू, गुरमीत साहू जी,कृष्णो साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
भोजली विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
