रायगढ़। एक युवक अपने घर में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने के लिए रखा था, जिसकी सूचना पर पुलिस ने उसके कब्जे से 30 लीटर शराब
जब्त किया है, साथ ही आरेापी को भी गिरफ्तार किया है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड पुलिस को शनिवार की सुबह मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रानीगुड़ा निवासी नरेश सारथी (52 वर्ष) अपने घर में बिक्री के लिए शराब रखा है। जिससे पुलिस उसके घर पर दबिश दिया तो वहां 20,10 और 5 लीटर क्षमता की तीन प्लास्टिक जरीकेन में कुल 30 लीटर महुआ शराब पाया गया, जिसकी कीमत करीब तीन हजार रुपए बताई जा रही है। ऐसे में आरोपी से पूछताछ करने बताया कि व हाथ भ_ी से बना हुआ शराब बेचता है। ऐसे में आरोपी नरेश सारथी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।