रायगढ। विगत दिवस शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मोदी व प्रोग्राम चेयरमैन अनिता अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में सभी महिला सदस्यों ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्वामी विवेकानंद – युवा एवं इको क्लब समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़, चांदमारी हाईस्कूल में किया। सर्वप्रथम सदस्यों ने देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति व प्रिय शिक्षक रहे स्व सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर नमन् किया। इसके पश्चात क्लब अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मोदी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि इस ब्रम्हांड में सबसे ज्यादा स्थान गुरुओं को मिला है और सदैव मिलता ही रहेगा इसका प्रमुख कारण यही है कि गुरु ही हर किसी का जीवन में मार्गप्रशस्त करते हैं। जिससे जीवन का कल्याण होता है इसीलिए इन्हें देव से बढक़र माना जाता है और गुरुदेव कहलाते हैं। इसलिए सदैव हमें गुरुओं का सम्मान करना चाहिए।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान- कार्यक्रम के अन्तर्गत क्लब के सदस्यों ने स्कूल की प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल, अर्चना स्वर्णकार, पुनीराम चौहान, भरतलाल नामदेव, निराकार पटेल, नंदकुमार पटेल, इरियल टोप्पो का शाल, श्रीफल व गुलदस्ता सप्रेम भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।क्लब के इस गरिमामय सम्मान समारोह से स्कूल स्टॉफ के सभी सदस्यगण अत्यधिक हर्षित हुए व क्लब के सभी सदस्यों को उन्होंने इस नेक पहल के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यक्रम के पश्चात क्लब के नए मेम्बर निर्मल अग्रवाल को क्लब पिन पहनाकर अध्यक्ष उर्मिला मोदी व सभी सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया।
इनका रहा योगदान- शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के आयोजन को भव्यता देने व सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष उर्मिला मोदी, ज्योति अग्रवाल सचिव, राखी सोथांलिया, सपना अग्रवाल, बिंदिया मोदी, अनिता अग्रवाल ( प्रोग्राम चेयरमैन), डॉ सावित्री अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
गुरु के आशीष से ही जीवन होता है कृतार्थ- उर्मिला मोदी
इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की पहल
