बरमकेला। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध रायगढ़ के पूर्वांचल में स्थित डॉ. शक्राजीत नायक शासकीय महाविद्यालय,बरमकेला के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 20 नवम्बर से 26 नवंबर तक मेरा युवा भारत के लिए युवा डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम पर लगाया गया है। इस शिविर मे 60 से अधिक शिविरार्थी शामिल हुए। चतुर्थ दिवस पर मुख्य अतिथि रतन शर्मा चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई बरमकेला,मोहन नायक संस्थापक अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, मुकेश अग्रवाल महासचिव, बी.डी. मिश्रा एवं सुरज मिरी सरपंच ग्राम पंचायत सण्डा, मितानिन व बुजुर्ग ग्रामीण उपस्थित थे। अतिथियों का बैंड बाजा एवं तिलक चंदन लगाकर तालिया की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
एनएसएस शिविर मे आज चेंबर ऑफ कॉमर्स बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा के नेतृत्व में सभी बुजुर्ग महिला पुरुष एवं मितानिनों को चेंबर की ओर से ठंड को देखते हुए कंबल एवं शाल का वितरण किया गया साथ ही उपस्थित छोटे-छोटे बच्चे एवं कैम्प के शिवराथी छात्र छात्राओं को पेश,बिस्किट वितरण किया गया जिसमें बुजुर्गों को कंबल मिलने पर मुस्कुराते हुए नजर आए और बच्चे प्रफुल्लित होकर हंसते हुए दिखे। राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर की ओर से चेंबर के अध्यक्ष , टीम सहित सरपंच को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। रतन शर्मा अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य है। उनमें राष्ट्र की दशा एवं दिशा बदलने की अद्भूत क्षमता होती है विद्यार्थी जीवन से ही समाज सेवा और राष्ट्रहित की सोच को विकसित करने का यह सबसे बड़ा माध्यम है। सभी युवा वर्ग नशा मुक्ति हो और समाज को एक नई दिशा देते हुए आगे बढ़े आप लोग ही देश के भविष्य जो आप लोग सोचते हो उसको करने के लिए हमेशा तत्पर और लगन से करने पर सफलता जरूर अपने हाथ लगता है। मानव जीवन मानव सेवा के लिए ही बना है अगर कोई मानव सेवा नहीं किया तो उसका जीवन व्यर्थ है। महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष मोहन नायक ने बताया कि लोगों को स्वच्छता के साथ जनजागरूकता डिजिटल साक्षरता सहित विभिन्न गतिविधियों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उसे अपने जीवन में भी छोटे छोटे परेशानियों से न घबराकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े।स्वच्छता का सन्देश को जन जन तंक पहुँचाये। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रात: प्रभात फेरी, योगा, खेल के द्वारा ग्रामीणों में जनजागरूकता फैलाते हुए श्रम कार्य के तहत स्कूल की साफ सफाई, सडक़ मे मुरुम डालना,तालाब मेड की सफाई सहित आसपास की सफाई करते हुए जन जागरूकता एवं स्वच्छता का संदेश दिये। सभी ग्राम वासियों का स्नेह एवं सम्मान से अभिभूत होकर निष्ठा के साथ पूरी एन एस एस टीम कुशलतापूर्वक अपना दायित्व निर्वहन किया जा रहा है। इस अवसर पर रतन शर्मा(अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स),मोहन नायक, मुकेश अग्रवाल बी डी मिश्रा बाबूलाल पटेल सुरज मिरी सरपंच,मितानिन श्रीमती रीता महंत,श्रीमती मोहिनी चौहान श्रीमती रंगवती यादव श्रीमती आईना सारथी,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धनंजय बरेठ, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार श्रीवास छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक बुजुर्ग महिला पुरुष उपस्थित थे।
एनएसएस शिविर सण्डा में करीब सौ बुजुर्गों को चेम्बर ऑफ़ कामर्स ने बांटा स्वेटर एवं शाल
चेंबर की ओर से मितानिनों को भी साल एवं सरपंच की ओर से साड़ी भेंट कर सम्मानित किया
