धरमजयगढ़। गुरुवार 21 नवंबर को विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र धरमजयगढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के.व्ही. राव द्वारा विकासखण्ड धरमजयगढ़ के समस्त प्राचार्यों संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं अशासकीय शालाओं के संस्था प्रमुखों की विभागीय समीक्षाद्ब बैठक ली गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें बालवाड़ी से कक्षा 12 वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं का अपार आई डी बनवाने में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया तथा वेरीफाई हो चुके छात्र-छात्राओं की अपार आई डी जल्द बनाने हेतु कहा गया। संकुल शैक्षिक समन्वयकों तथा संकुल प्राचार्यों को शाला का सतत निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। विभिन्न प्रतियोगी परिक्षा जैसे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने हेतु प्रत्येक शनिवार को कोचिंग कक्षा चलाने हेतु कहा गया। इसके साथ ही 04 दिसम्बर 2024 को होने वाली परख परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा एन. के. चौधरी द्वारा विकास खण्ड के समस्त ऐसे विघालय जहां बेरिफाइंड छात्रों का अपार आई डी जनरेट नहीं किया गया है तथा यू-डाईस अपडेसन अपूर्ण शालाओं की समीक्षा की गई। वहीं, बैठक में छात्रवृत्ति प्रसस्त ऐप जाति प्रमाण पत्र एफएलएन, उल्लास कार्यकम पाठ्यपुस्तक गणवेश मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में जिला के सहायक परियोजना समन्वयक मुनेश्वर पटेल, जिला शिक्षा कार्यालय से सुरेन्द्र पटेल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी, विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक मनोज कुमार साहू एवं लेखापाल आर.पी. यादव, जतिन विश्वकार्मा, तेजेश्वर प्रसाद साहू सहित स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे।