धरमजयगढ़। जिले के छाल एसईसीएल सब एरिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को चक्का जाम एवं आर्थिक नाकेबन्दी की गई। जिसमें पूर्व मंत्री पटेल व स्थानीय विधायक लालजीत राठिया शामिल हुए। इस दौरान उमेश पटेल ने वर्तमान सरकार पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने भाजपा सरकार को जन विरोधी सरकार का नाम देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जनता के मूलभूत सुविधाओं से कोई मतलब नही रखती और कांग्रेस के कार्यकाल में हुए कार्यो के फीता काटने के साथ श्रेय लेने की महज काम कर रही है। इसका उदाहरण है कि खरसिया रेलवे ओवर ब्रिज जिसकी टेंडर स्वीकृति होने के बावजूद कार्य मे कोई प्रगति नही दिख रही है। जब चुनाव का एक वर्ष बचा होगा तब निर्माण कर अपना श्रेय लेकर निर्माण अपना बताने की बात करेगी। उन्होंने कहा कि इतना ही नही महीनों से निर्मित सब स्टेशन बन कर तैयार है, किंतु इसे चालू नही किया जा रहा है, इसके पीछे का कारण बस अपना श्रेय पाने को लेकर है। उन्होंने कहा कि सडक़ को लेकर खरसिया से पत्थलगांव तक चल रहे लोगों के साथ अन्य वर्ग भी परेशान है किंतु इस ओर सरकार का कोई ध्यान न देना यह बताता है कि सरकार स्थानीय लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण बर्ताव कर रही है।
इस आर्थिक नाकेबंदी के दौरान पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने सडक़ निर्माण कार्य में लापरवाही के लिए ठेकेदार व विभाग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इस मामले में सरकार के कहने पर मनमाने ढंग से कार्य करने की बात कही। उमेश पटेल ने सडक़ निर्माण कार्य को लेकर तंज कसते हुए कहा कि केवल धरमजयगढ़ व खरसिया क्षेत्र के सडक़ में नियम कानून का पेंच फंसता है, क्या सीएम साय के क्षेत्र की सडक़ों में कोई पेंच सामने नही आ रही है।
वहीं, इस दौरान स्थानीय विधायक लालजीत राठिया ने कहा कि वर्तमान सीएम साय 20 साल सांसद रहे। क्या उन्हें क्षेत्र के समस्या की जानकारी नही है। क्या वे इस सडक़ से आना जाना नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और जनता के हित के लिए कांग्रेस हमेशा जनता के साथ रही है। प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों के बीच लंबी वार्तालाप के बाद 4 बजे उच्च अधिकारियों के आस्वासन उपरांत हुआ चक्काजाम समाप्त किया गया।