रायगढ़। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की प्रवेश परीक्षा में रायगढ़ के प्रतिभाशाली युवा अक्षज दत्त शर्मा ने सफलता हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। परीक्षा में देशभर से 6 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अक्षज ने इसमें 32वां स्थान प्राप्त किया। उनका चयन सबसे कठिन एयर फोर्स विंग के लिए हुआ है। अक्षज जिंदल स्टील एंड पॉवर में कार्यरत हितेश दत्त शर्मा एवं श्रीमती कविता शर्मा के पुत्र हैं। अक्षज जनवरी 2025 में एनडीए ज्वाइन करेंगे और पुणे के पास खडक़वासला स्थित केंद्र से अपने प्रशिक्षण की शुरूआत करेंगे।
इससे पहले उनका चयन प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी), देहरादून के लिए हुआ था। वे यहां चयनित होने वाले देशभर के 25 विद्यार्थियों में से छत्तीसगढ़ से इकलौते सफल उम्मीदवार रहे थे। आरआईएमसी से पहले अक्षज ने सातवीं कक्षा तक ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ में शिक्षा हासिल की थी। उनके पिता हितेश दत्त शर्मा, जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, रायगढ़ संयंत्र में इलेक्ट्रिकल पॉवर सिस्टम डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं एवं माता श्रीमती कविता शर्मा होम मेकर हैं। देश से बेहद प्यार करने वाले अक्षज का बचपन से ही सपना भारतीय सेना से जुडक़र देश की रक्षा करने का था। वे वायुसेना से जुडक़र भारत माता की सेवा करना चाहते थे और अपनी मेहनतकृलगन के दम पर वे वायुसेना के लिए चयनित होने में सफल रहे। माता-पिता ने भी शुरू से ही इस सपने को पूरा करने में हर कदम पर साथ देते हुए उन्हें पूरा प्रोत्साहन दिया। एनडीए में चयन से वे अभिभूत हैं।
बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे हैं अक्षज
अक्षज बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली रहे हैं। ओपी जिंदल स्कूल में अध्ययन के दौरान नर्सरी से कक्षा-6 के बीच उन्हें कई पुरस्कार हासिल हुए हैं। पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ ही अक्षज ने ड्राईंग-पेंटिंग, रोलर स्केटिंग और बैडमिंटन में भी कई पुरस्कार जीते हैं। जिंदल स्टील एंड पॉवर द्वारा आयोजित कई स्पर्धाओं में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अनेक पुरस्कार जीते। मेयो कॉलेज अजमेर, दून स्कूल देहरादून, वेल्हम बॉयज देहरादून सहित देश के कई प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों द्वारा समयकृसमय पर आयोजित विभिन्न शैक्षणिक, खेलकूद, वादकृविवाद, प्रश्नोत्तरी, भाषण, लेखन आदि स्पर्धाओं में भी अक्षज ने अपनी हरफनमौला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आरआईएमसी में भी मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज जैसी देश की उत्कृष्ट संस्था में पढ़ाई के दौरान अक्षज ने नियमित प्रशिक्षण के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी बढक़ृचढक़र हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से खूब सराहना हासिल की। अक्षज आरआईएमसी के सेक्शन कमांडर, हॉकी एवं क्रिकेट टीम के कप्तान और स्कूल के जर्नलिज्म क्लब के कैप्टन के तौर पर चयनित हुए और बेहतरीन प्रदर्शन किया। इतनी कम उम्र में ही उन्होंने श्बल विवेकश् नामक पुस्तक के संपादन का काम किया। उन्होंने वर्ष 2023 में हुए मिलिट्री हिस्ट्री सेमिनार में आरआईएमसी का प्रतिनिधित्व भी किया।
रायगढ़ के बेटे अक्षज एनडीए के लिए चयनित
6 लाख से अधिक प्रतिभागियों के बीच हासिल किया 32वां स्थान
