रायगढ़। मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर पलटने की घटना में चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने जोबरो हाल मुकाम खुरसलेंगा गांव का रहने वाला हेमसिंह राठिया 37 साल मंगलवार की दोपहर 12 बजे के आसपास धान ढुलाई करने के लिये झिकाबहाल से खुरसलेंगा की तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक जब समकेरा -रायपारा के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो बैठा और फिर सडक़ किनारे ट्राली सहित पलट गई। जिससे इंजन में दबकर चालक हेमसिंह राठिया की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तमनार पुलिस को घटना से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटी, चालक की मौत
