रायगढ़। बेलादुला निवासी आचार्य परिवार के स्व. शरद आचार्य के 23 वर्षीय पुत्र शुभम आचार्य का 18 नवम्बर दिन सोमवार को दोपहर 4 बजे हृदयाघात से निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार आज 19 नवम्बर मंगलवार दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस मुक्तिधाम में किया गया। दिवंगत शुभम आचार्य सेवानिवृत्त आडिटर कीर्तिचन्द्र आचार्य,बसंत आचार्य,हेमन्त आचार्य,विनोद आचार्य,राजेन्द्र आचार्य (अधिवक्ता),जैनेंद्र आचार्य,नगेंद्र आचार्य,राजेश आचार्य,प्रकाश आचार्य,रूपेश आचार्य,सुमंत आचार्य,दीपक आचार्य,सुशांत आचार्य के भतीजे हैं
शुभम आचार्य का निधन

By
lochan Gupta
