रायगढ़। विष्णु चरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर के छात्र-छात्राओं के द्वारा एचआईवी एड्स के जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, इस कार्यक्रम के द्वारा छात्र-छात्राओं ने एचआईवी एड्स फैलने के तरीकों के बारे में नाटक के माध्यम से जानकारी, साथ ही इसके बचाव के तरीकों के बारे में भी जानकारी महाविद्यालय के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य विभाग लगभग 150 छात्र-छात्रा शामिल हुये, छात्र-छात्राओं के द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से एच आई व्ही एड्स के बारे में जानकारी दी, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक रसायन विभाग के विभागध्यक्ष डॉ सरोज कुमार, हिंदी विभाग के विभागध्यक्ष श्रीबच्छ भोय, इतिहास विभाग के विभागध्यक्ष हरिहर प्रसाद चौहान, विजय कुमार कांटे जंतु विज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष, सुश्री शिवानी शर्मा राजनीति विज्ञान के विभागध्यक्ष व वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष बालमुकुंद पटेल साथ ही रिबन क्लब प्रभारी जयनारायण नायक उपस्थित रहे।