रायगढ़। बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने मुर्गी से भरी पिकअप को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग मे बीती रात लाखा के पास पूंजीपथरा की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीएम 4833 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफसी 7115 को सामने से जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना मे जहाँ पिकअप के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं ट्रक के नीचे दबने से पिकअप मे सवार दो लोग मोहम्मद अंजर 24 साल एवं सुरेश उरांव 26 साल निवासी झारखण्ड की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया है। बताया जा रहा है की पिकअप सवार दोनों युवक रायगढ़ से मुर्गीया लेकर झारखंड जा रहे थे। दोनों जब लाखा तिराहा के पास पहुचे ही थे की सामने की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट मे ले लिया। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की दोनों के शव को कई घंटे बाद क्रेन के जरिये निकाला गया और फिर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे का वीडियो आया सामने
बीती रात रायगढ़-घरघोड़ा में ग्राम लाखा के सामने ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़त में चालक और सहचालक की मौत हो गई और अब इस घटना का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गेरवानी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने किस तरह पिकअप को सामने से कुचलकर उसी के उपर पलट गई।
इंडियन बायलर के लिये लेकर जा रहे थे मुर्गी
इस मामले में गाड़ी मालिक हाजी इमतियाज ने बताया कि झारखण्ड से इंडियन बायलर के लिये आये दिन मुर्गी लेने पिकअप चालक अपने सहयोगी के साथ रायगढ़ आते थे। कल भी लगभग 93 हजार रूपये के 1297 मुर्गियां लेकर गाड़ी चालक मोहम्मद अंजर व सहचालक सुरेश उरांव वापस झारखण्ड जा रहे थे इसी बीच लाखा ढाबा के पास सवा 9 बजे के आसपास यह घटना घटित हो गई। जिसमें कई मुर्गियां मर गई और बची हुई मुर्गियों को आसपास के लोग ले गए।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। शवों को निकालने में रात से सुबह 5 बज गए। इसके बाद बाहर निकाला जा सका। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
मामले की जांच की जा रही
कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि मृतकों की जानकारी लेकर उनके परिजनों को सूचना दी गई है। घटना से पिकअप का ट्राली छोड़ सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। किसी तरह ट्रक के नीचे आए दोनों शवों को बाहर निकाला गया है। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।