सारंगढ़। आधार का काम ठप है लेकिन ऐसा क्यों? ये सवाल हर गली गाँव चौक चौराहे पर है ? परेशान है आधार कार्ड बनाने वाला और आधार कार्ड बनवाने वाला? ये हाल सारंगढ़ बिलाईगढ़ जि़ले का है जहां सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जि़ले के तीन ब्लाकों के 75 आधार ओरेटर्स ने अपने समस्या को अवगत करवाया ज्ञापन में बिंदुवार समस्या है जो निम्न है छ.ग के समस्त ऑपरेटर आपसे मिलकर ऑपरेटरो से जुड़े समस्याओ से अवगत कराने का प्रयास किया गया,परन्तु आपसे ना तो मुलाकात हुई ना तो हमारे पत्राचार पर कोई सुनवाई हुई हमें आश्वाशन के अलावा आज दिनांक तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ। इस सूरत में छग के समस्त आधार ऑपरेटरो में निराशा और आक्रोश का माहौल है, इसी विषय को देखते हुए छ.ग के समस्त जिलो के आधार ऑपरेटर 3 दिवसीय 18,19 तथा 20 नवम्बर 2024 को सांकेतिक हड़ताल में जाने का निर्णय किया गया है यदि इन दिवसों में जनहित योजनाओ से सम्बंधित कार्य प्रभावित होते है उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी होगी तथा इन दिवस में भी हमारी परेशानी दूर नहीं होती है उस स्थिति में हम माना तुता धरना स्थल रायपुर पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जायेंगे।