रायगढ़। शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनागर में विगत 14 नवंबर को बाल दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर एडिशनल एस पी श्री रामगोपाल करियारे जी ने बच्चों को शिक्षा सुरक्षा और उनकी अधिकारों के प्रति जागरुक किया बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बताया कि मुसीबतों का सामना हमें कैसे करना चाहिए मोबाइल के सदुपयोग व दुरुपयोग दोनों पहलुओं को अच्छी तरह से समझाया साथ ही आज की पीढ़ी धूम्रपान की ओर कैसे खुद को झोक रही है उससे हमें बचकर रहना चाहिए आदि महत्वपूर्ण बातें बच्चों को बताया उन्होंने स्कूल शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों की प्रशंसा भी किया गया। इस अवसर पर भी वी क्लब स्माइल रायगढ़ द्वारा सभी स्कूली बच्चों का नि:शुल्क रक्त परीक्षण कराया गया इस दौरान ‘वी क्लब स्माइल’ के सभी मेंबर जिसमें डॉ सविता साव प्रेसिडेंट, सायना मलिक जी कोषाध्यक्ष, मीनू थवाईत जी सचिव, एवं क्लब सदस्य रानू पटेल जी तथा लाइंस क्लब के सेकेट्री श्री राजेश अग्रवाल जी उपस्थित थे। बाल दिवस के इस सुखद अवसर पर शाला में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम इसमें नित्य, गान, रंगोली विभिन्न प्रकार के आउट डोर गेम्स का आयोजन शिक्षकों द्वारा किया गया शाला के सभी गतिविधियों एवं कार्यक्रम की सफलता में यहां के शिक्षकों जिसमें प्रेमा सिदार प्र.पाठक , गंगा यादव, ज्योति कुजूर , लक्ष्मीन पटेल अंजय सूर्यवंशी और केशव चौधरी जी का विशेष योगदान रहा।