रायगढ़। बीती रात एक युवक अपने घर में अकेला सो रहा था, इस दौरान अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से युवक के गले पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन रविवार शाम तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुड़ेग निवासी नीलांबर यादव पिता उदयराम यादव (35 वर्ष) रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। ऐसे में शनिवार की रात में गांव में मेले का आयोजन चल रहा था। जिससे नीलांबर के परिजन गांव में चल रहे कार्तिकेश्वर मेला देखने गए थे और वह अकेला अपने घर में सो रहा था। इस बीच देर रात जब नीलांबर सो गया तो अज्ञात हमलावर ने सुनसान का फायदा उठाते हुए घर में प्रवेश किया और धारदार हथियार से नीलांबर के गले पर हमलाकर उसकी जान ले ली।
रविवार को सुबह जब नीलांबर के परिजन मेला देखकर घर लौटे तो देखा कि नीलांबर का शव खून से लथपथ पड़ा है। साथ ही उसके गले पर गहरे चोट का निशान है। जिससे उनहोंने तत्काल इसकी सूचना लैलंूगा पुलिस को दिया। जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लेते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और घटना के संबंध में परिजनों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया, लेकिन हत्या के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे मेें अब पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची थी मौके पर
उल्लेखनीय है कि अंधे कत्ल की जानकारी मिलते ही रायगढ़ साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची थी, जो आसपास जांच के साथ मोहल्लेवासियों व परिजनों से भी हत्या के संंबंध में पूछताछ किया गया, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। हालंकि पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है, बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रारंभिक जांच में नीलांबर की धारदार हथियार से हमला करने का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है, बहुत जल्द अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।
राजेश जांगड़े, थाना प्रभारी, लैलूगा
रात में सो रहे युवक की टांगी मारकर कर हत्या
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
