रायगढ़। आरटीओ आरक्षक और उनके परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक चार बदमाश शनिवार रात कयाघाट में रहने वाले आरटीओ विभाग में आरक्षक पुनूराम लहरे के घर पहुंचे।
बदमाश उनके घर के बाहर शराब की बोतल फोडऩे लगे। पुनूराम ने जब उन्हें मना किया तो चारों ने ईंट और डंडे से उन्हें, उनकी पत्नी और बेटे को पीट दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चारों मौके से फरार हो गए। मारपीट की घटना से पुनूराम और उसकी पत्नी मीना के माथे से खून निकलने लगा और उन्हें हाथ व शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट पहुंची। घटना के बाद घायल पुनूराम ने मामले की सूचना जूटमिल थाना में दी। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया और आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनकी शिनाख्त पीडि़त परिवार से कराई जाएगी। वहीं शेखर, मनीष, मोनू तंडन फरार हैं। इसमें बताया जा रहा है कि मनीष आदतन बदमाश है।