बरमकेला। परख सर्वेक्षण 2024 की तैयारी हेतु मॉक टेस्ट के आयोजन हेतु बरमकेला विकासखंड के संकुल प्राचार्यों एवं शैक्षिक समन्वयकों का ऑनलाइन मीटिंग रखा गया। मीटिंग में जिला मुख्यालय से डीईओ एल पी पटेल भी जुड़े।आज के मीटिंग को सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल ने संबोधित किया एवं कल 18 नवंबर को सभी विद्यालय में होने वाले मॉक टेस्ट की तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात बीआरसीसी बरमकेला राजकमल नायक ने परख सर्वेक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कल होने वाले मॉक टेस्ट के प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट को समय पूर्व प्रिंट कराकर रखेंगे और निर्धारित समय 11 बजे मॉक टेस्ट प्रारंभ करेंगे। कक्षा 3 री, 6 वीं एवं 9 वीं कक्षा में यह टेस्ट होना है। ज्ञात हो कि आने वाले 04 दिसंबर 2024 को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की परीक्षा का आयोजन राज्य भर के चयनित शालाओं में होनी है। चूंकि इस परीक्षा से राज्य में शिक्षा के स्तर की स्थिति का आकलन होगा, अत: आवश्यक तैयारी हेतु मॉक टेस्ट का आयोजन हो रहा है। भाषा, गणित, और हमारे आस पास की दुनियां अर्थात पर्यावरण विषय के दक्षता आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। इससे पूर्व लर्निंग आउटकम के प्रश्न पूछे जाते थे, जिसके स्वरूप में इस बार परिवर्तन कर दक्षता आधारित प्रश्न दिए जाएंगे। सभी विद्यालय के संस्था प्रमुखों को पूर्व में ही इस संबंध में जानकारी दी गई है, शाला स्तर पर परख की आवश्यक तैयारी भी चल रही है। आज के ऑनलाइन मीटिंग में जिला शिक्षा अधिकारी ने मॉक टेस्ट की संकुलवार जानकारी भी ली, साथ ही मॉक टेस्ट की एंट्री के लिए आवश्यक निर्देश का पालन कर समय सीमा में एंट्री करने हेतु सभी सीएसी सीआरसी को कहा जाय। एबीईओ किशोर पटेल ने यू डाइस में आने वाली समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र जांगड़े ने कल होने वाले मॉक टेस्ट के लिए सभी शासकीय अशासकीय संस्था को शुभकामना प्रेषित करते हुए बैठक का समापन किया।
परख के लिए हुई ऑनलाइन बैठक

By
lochan Gupta
