तमनार। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार द्वारा गारे पालमा 4 गुणा 1, 2 एवं 3 कोल माइंस में ’वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2024’ का आयोजन किया गया है। जिसमें सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति आम जनमानस को अवगत कराने के लिये जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस दौरान निकटस्थ ग्रामों, विद्यालयों में चित्रकला, निबंध, प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं आयोजन के साथ हेलमेट वितरण, ट्रक चालको के लिए नेत्र जांच शिविर के साथ साथ सुरक्षा रथ व नुक्कड नाटक के माध्यम से विभिन्न ग्रामों में जनजागरूकता अभियान आयोजित की जा रही है।
इसी क्रम में आज जेपीएल तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर तमनार में प्रभातफेरी निकालकर सडक़ सुरक्षा संबंधी गगनभेदी नारों एवं श्लोगनों जैसे ‘दूर्घटना से रखनी है दूरी है, तो हेलमेट बहुत जरूरी है।’ ‘जानता है देश का हर बच्चा, सबसे जरूरी है सडक़ सुरक्षा’ के साथ सडक़ सुरक्षा पर विस्तृत परिचर्चा की गई। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी व माइंस प्रमुख ओमप्रकाश ने अपने मुुख्य आतिथ्य सम्बोधन में कहा कि सडक़ सुरक्षा हम सभी की सामुहिक एवं व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। इसका निवर्हन करते हुए हम अपने साथ साथ अपने परिवार एवं आम नाागरिकों को सुरक्षित रखने में समर्थ होते हैं। कई बार छोटी छोटी सुरक्षा नियमों की अवहेलना हम दूर्घटनाओं को आमंत्रित करते हैं। उन्हानें कहा कि कई बार फैशन के कारण हेलमेट नहंीं पहनते और दूर्घटनाग्रस्त होते हैं। ज्ञातव्य हो कि जेपीएल अपने खनन क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। जिसका लक्ष्य खनन क्षेत्रों में कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की सुरक्षा से है। इन जागरूकता कार्यक्रमों से कर्मचारियों के बेहतर प्रदर्शन सुनिश्ति किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान श्री संदीप सांगवान, विजय जैन, श्री एस.के. दूबे, श्री राजेश दूबे, श्री एस.के. पाल, श्री संजय सेंगर, श्री ऋषिकेश शर्मा, श्री एस.के. सिंह एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं संस्थान में कार्यरत कर्मचारी, सीएसआर की स्वास्थ्य संगिनियॉ, प्रशिक्षु अभियंता, बच्चे एवं महिलाएॅ उपस्थित थे। वहीं पुरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन श्री राजेश कुमार रावत ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम सीएसआर, सुरक्षा एवं उद्यानिकी विभाग के समस्त कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।