सारंगढ़। सारंगढ़ एस डी एम की काम करने का तौर तरीका ही अलग है यू ही नहीं उन्हें तेज तरार कहे जाते उनके लिए कोई छुट्टी नहीं अमूमन अधिकारी शनिवार और रविवार दिन आता है तो छुट्टी मे चले जाते है फिर ऑफिस वर्क से बाहर हो जाते लेकिन सारंगढ़ ह्यस्रद्व प्रखर चंद्राकर की बात करें तो उनके लिए छुट्टी ज्यादा मायने नहीं रखता इस बात को आप आज की कार्यवाही से अंदाजा लगा सकते है।
संडे का दिन था एसडीएम नें गाड़ी निकलवाया और लाथनाला चंद्रपुर की ओर दौरे पर निकल गए दौरे पर जाते ही हरदी ग्राम के पास एक गिट्टी से भरी हाईवा आ रही थी जिसे रोककर जाँच किया गया जिसमे किसी प्रकार की कोई कागजात नहीं थी और साथ ही अत्यधिक मात्रा मे गिट्टी ओवरलोड भरी थी उसे तत्काल गाड़ी को जप्त कर उसी स्थान पर खड़ा कर दिया और अपने दौरे पर निकल गए और वापसी मे गाड़ी को कोतवाली थाना की शुपुर्त कर दिया गया बताया जा रहा की गाड़ी किसी तम्मना क्रेशर से गिट्टी लोडकर पासीद की ओर जा रहा था जिसमे ना तो कागजात थी और मानक क्षमता से अधिक गिट्टी भरकर परिवहन किया जा रहा था इस तरह की कार्यावही काफ़ी सराहनीय है इससे पहले भी ह्यस्रद्व साहब जब भी दौरे पर निकलते है तो कोई ना कोई कार्यवाही जरूर देखने को मिलती है अगर जिले मे ऐसे अधिकारी की तरह और दो चार अधिकारी फिल्ड मे उतरकर अवैध कार्य पर नजर डालने लग जाये तो काफ़ी हद तक सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की स्थिति सुधर सकती है फिलहाल अभी सडक़ो मे ओवरलोड की गाडिय़ों की भरमार है जिससे आमनागरिक काफ़ी परेशान है और सबसे ज्यादा परेशान फ्लाई ऐश की गाडिय़ों से है जहाँ नियम को दरकिनार कर परिवहन किया जा रहा है और खुलेआम सडक पर गिर रहा जिसकी धूल राहगीरों के लिए बीमारियों के साथ सडक दुर्घटना को भी नेवता दे रहा जिस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है।