सारंगढ़। शनिवार को प्रात: कालीन विद्यालय के अंतर्गत जब डीईओ एलपी पटेल बरमकेला विकासखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण कियें तो वहां के संस्था प्रमुखों और शिक्षकों की लापरवाही को देखकर चौंक गए। विद्यार्थी तो समय पर विद्यालय पहुंचे थे, परंतु प्र. प्राचार्य संग अधिकांश शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने शिक्षकों की लापरवाही एवं अनुशासन हीनता पर गहरी नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्यवाही व वेतन काटने के निर्देश दिए व शनिवार को डीईओ एलपी पटेल ने बरमकेला विकास खंड के स्कूलों मे शिक्षा गुणवत्ता और विभागीय योजना की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की हकीकत से रूबरू होने औचक निरीक्षण किये।
विदित हो कि डीईओ पटेल को जहां उन्हें संस्था प्रमुखों और शिक्षकों की घोर लापर वाही और उदासीनता देखने को मिला वहीं शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंध्रा में 7.40 बजे तक केवल एक शिक्षक को छोडक़र प्रभारी प्राचार्य सहित सभी शिक्षक अनुपस्थित मिले। विद्यालय की दशा और दिशा को देख कर डीईओ ने नाराजगी प्रकट करते हुए तत्काल वेतन काटने व कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए तथा उपस्थित शिक्षक को अविलंब व्यवस्था सुधारने हेतु निर्देशित किया।