जशपुरनगर। श्री महावीर दिगंबर जैन हाई स्कूल जशपुर नगर के द्वारा दो दिवसीय फन मेला एवं शिल्प कला विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें 22 से अधिक विज्ञान प्रदर्शनी 68 शिल्प कला और 6 फुट स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा। इस प्रदर्शनी एवं फन मेला ने छात्रों की रचनात्मकता और आधुनिक सोच को उजागर करते हुए विज्ञान के प्रति उनका रुचि बढ़ाया। इस मौके पर जिला न्यायाधीश जशपुर नगर छत्तीसगढ़ मंसूर अहमद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री डी. डी .चौहान जी भागचंद जैन, प्रभु दयाल जैन राकेश अजमेरा, मुकेश गंगवाल, श्रीमती स्वाति जैन, संजय सिन्हा और विद्यालय परिवार के शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ मंसूर अहमद के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया मुख्य अतिथि के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी कक्ष और आर्ट गैलरी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया। आर्ट गैलरी, गेम स्टॉल फूड स्टॉल का आनंद लिया। मुख्य अतिथि मंसूर अहमद जिला न्यायाधीश जशपुर नगर छत्तीसगढ़ में कहा पढ़ाई के साथ विज्ञान प्रदर्शनी, शिल्प कला और फन मेला होते रहने से वैज्ञानिक सोच जागृत करने में मदद करेगा। डी.डी.चौहान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस तरह के विज्ञान मेला शिल्प कला और फल मेला होते रहने के लिए सराहना किया उपस्थित पालकगण और छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरह के व्यंजनों का लुफ्त उठाया।