बरमकेला। शिक्षा के गतिशील परिदृश्य में विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए छात्रों के प्रदर्शन को समझने और योग्यता आधारित शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए शिक्षा के एक नए युग में कदम रखने में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लेखित उद्दश्यों की पूर्ति हेतु आयोजित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (नास) द्वारा रखी गई नींव पर निर्माण करते हुये परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 को प्रत्येक जिले के स्कूलों में कक्षा तीसरी ,छठवीं एवं नवमी में अध्ययनरत बच्चों का आंकलन किया जाएगा।
04 दिसंबर 2024 को होने वाले इस सर्वेक्षण आंकलन में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकें इस हेतु संकुल केंद्र बोइरडीह अंतर्गत शा.प्राथमिक विद्यालय नावापाली में धुमाभांठा एवं बोइरडीह संकुल के प्रत्येक विद्यालय के परख प्रभारियों परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आंकलन का स्वरूप ,परीक्षा पूर्व अभ्यास आकलन तिथि,संचालन एवं त्रुटिरहित ओएमआर शीट प्रविष्टि पर विस्तार से चर्चा संकुल समन्यवक द्वय झनझन राय पटेल,उद्धव लाल सिदार द्वारा की गई ।
कार्यशाला दौरान बरमकेला विकासखण्ड के नवनियुक्त ऊर्जावान स्त्रोत समन्यवक राजकमल नायक ने आकस्मिक निरीक्षण किया । बीआरसीसी बरमकेला ने अपने निरीक्षण के तहत कार्यशाला में उपस्थित परख प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परख अर्थात प्रदर्शन, मूल्यांकन समीक्षा एवं समग्र विकास के लिए ज्ञान का विश्लेषण। इस परीक्षा में सफलता हेतु निर्धारित दक्षताओ पर नियमित अभ्यास अत्यंत आवश्यक है, इसमें आपकी किस्मत या चमत्कार साथ नही देगा। पूर्व में लर्निंग आउटकम के आधार पर प्रश्न पूछे जाते थे, इस बार परख में दक्षता आधारित प्रश्न होंगे। इस सर्वेक्षण में छात्रों को नियमित अभ्यास के साथ उच्च स्तरीय कौशल आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। आने वाले 04 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक विद्यालय में विभिन्न विषयों में कम से कम 20 से 30 प्रश्न अभ्यास के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भेजे जा रहे प्रश्नों छात्रों से हल कराई जाए। सभी विद्यालय द्वारा परख के नोडल शिक्षक नियुक्त किए गए हैं, उनकी जवाबदारी है कि परख के अभ्यास कार्य नियमित रूप से हो। यदि किसी संस्था में परख से संबंधित अभ्यास कार्य में लापरवाही देखी जाएगी तो संबंधित संस्था प्रमुख और नोडल शिक्षक की जवाबदेही होगी। इसके साथ ही उन्होंने शुद्धता के साथ आंकलन सम्बन्धी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।