रायगढ़। देलारी स्थित रायगढ़ इस्पात कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। शुक्रवार को सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के जहानाबाद निवासी जोधन पासवान पिता दुखन पासवान (50 वर्ष) विगत तीन साल से पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देलारी में स्थित रायगढ़ इस्पात कंपनी में सीआईएसएस कंपनी के तहत सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था। साथ ही कंपनी के अंदर ही लेबर क्वाटर में रहता था। ऐसे में बुधवार को भी वह ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान शाम करीब 7.30 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, जिससे इसकी सूचना अपने साथियों को दिया। इस दौरान उनके द्वारा सीआईएसएस कंपनी के इंचार्ज व रायगढ़ इस्पात के जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दिया गया, लेकिन इस दौरान वाहन की व्यवस्था होने में काफी समय लग गया, जिससे उसकी तबीयत लगातार गंभीर होते जा रही थी। इस दौरान रात करीब 9 बजे उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। जिससे उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। ऐसे में शुक्रवार को सुबह परिजनों के आने पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस संबंध में जब मृतक के परिजनों से बात की गई तो उनका कहना था कि विगत तीन साल से वह सीआईएसएस सिक्युरिटी कंपनी के तहत काम कर रहा था, लेकिन अब मौत होने के बाद जब मुआवजे की बात की गई तो सिक्युरिटी कंपनी द्वारा उसका बीमा भी नहीं कराया गयाथा, ऐसे में मुआवजे की मांग को लेकर पूरे दिन सिक्युरिटी कंपनी के कर्मचारी व परिजनों में चर्चा का दौर चलता रहा। ऐसे में काफी बातचीत के बाद उसके शव को गांव तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था दी गई।
रायगढ़ इस्पात में सिक्युरिटी गार्ड की संदिग्ध मौत
