पखांजुर। शासकीय वीर गेंद सिंह महाविद्यालय पखांजूर में हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया तथा छात्र छात्राओं के लिए पोस्टर, काव्य पाठ एवं परिचर्चा रखी गई। वक्ताओं ने बताया हिन्दी का महत्व। कार्यक्रम में प्रो. आर एस औरसा ने हिंदी भाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि हिंदी हमारे देश की राष्ट्रभाषा है, हिंदी हमारी पहचान है। हम सबको हिंदी भाषा का प्रयोग करना चाहिए और हिंदी भाषा के विकास में योगदान देना चाहिए। प्रोफेसर शैलेंद्र गढ़ेवाल ने हिंदी भाषा के विकास को बताकर हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने का आग्रह किया। हिंदी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भाषा है, भारत देश के अलावा अन्य देशों में भी हिंदी भाषा का प्रयोग होता है तथा शिक्षा के माध्यम के लिए भी हिंदी भाषा का प्रयोग होता है। प्रो. मिथलेश साहू ने हिंदी का महत्व बताकर गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में जानकी, ललिता, मोनिका सिन्हा, हेमा साहू, अभिषेक, मेनका पटेल, नीतू साह, गौतमी, तोमेश्वरी एवं गंगा नागवंशी ने हिंदी भाषा में संबंधित कविता तथा स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी। सुनील कुमार, रोहिणी, प्रीतिदेवी, कविता सिन्हा, लक्ष्मी जायसवाल एवं रेणुका ने आकर्षक पोस्टर बनाकर हिंदी का महत्व बताया। कार्यक्रम में प्रो. रोशन कुमार, प्रो. डी एस कंवर , प्रो. गोपेश साहू, डॉ वंदना दास एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।