धरमजयगढ़। बाल दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्कूलों में विविध सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कड़ी में हाटी आत्मानंद स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शाला विकास समिति अध्यक्ष बालाराम राठिया, ओंकार सिंह, सुरेश साहू सहित प्राचार्य एस आर सिदार उपस्थित रहे। विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना और देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसके बाद आयोजन को संबोधित करते हुए प्राचार्य एस आर सिदार ने पालकों को शत प्रतिशत परिणाम दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस के लिए विद्यार्थियों की लगन, पालकों का सहयोग और स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी का आपस में जुड़ा होना आवश्यक है। प्राचार्य ने बताया कि आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को बाल दिवस का बैज लगाकर सम्मानित किया गया, इसके साथ ही बच्चों के साथ प्रीति भोज और चॉकलेट वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल द्वारा उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।