सारंगढ़। समाजसेवी सतीश यादव ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया व उन्होंने बाल दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज के पीछे झुग्गीझोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच जाकर फल, मिठाईयां आदि खाने-पीने का सामान वितरित किए। इस दौरान समाजसेवी सतीश यादव ने अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल में पढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि – आज सरकार द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दााखिला दिलवाएं।
सरकारी स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बिल्कुल मुफ्त में दी जाती है। इसके अलावा उन्होंने समय-समय पर सरकार की ओर से पढ़ाई के खर्चे के लिए सुविधा दी जाती हैं। समाजसेवी सतीश यादव ने कहा कि – बच्चे देश का भविष्य होते हैं। ये बच्चें ही बड़े होकर देश को प्रगति के पथ पर ले जाते हैं और भारत का नाम विश्व पटल पर चमकाते हैं।