रायगढ़। बुधवार के तडक़े कोयला लोड खड़ी ट्रेलर मे अचानक आग लग जाने की घटना के बाद अफरा तफरा की स्थिति निर्मित हो गई, इस घटना मे ट्रेलर का सामने का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया। उक्त मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक तमनार क्षेत्र के डीसीपीपी डोंगामहुआ प्लांट के अंदर कोयला से लदे ट्रेलर क्रमांक यूपी 64 बीटी 2971 के केबिन में आज तडक़े करीब 4 से 5 बजे के आसपास ट्रेलर चालक गाड़ी को किनारे खड़ी करके मुंशी के पास पेपर बनवाने गया हुआ था। इसी बीच ट्रेलर मे अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, इस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रेलर के सामने का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की उक्त ट्रेलर तमनार के ही गारे पेलमा 4ध्6 से रात मे ही कोयला लाकर यहाँ खड़ी थी, इसी बीच आज तडक़े अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। गाड़ी के चालक ने आशंका जताई है की शार्ट सर्किट की वजह से ट्रेलर मे आग लगी होगी।