रायगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्व नाई समाज किरोड़ीमल में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमे रायगढ़ शहर से सर्व नाई समाज के अध्यक्ष तारा श्रीवास व सलून संघ के अध्यक्ष राजू ठाकुर, सचिव अमित श्रीवास व टीम बतौर अथिति आमंत्रित रहे बैठक से पूर्व नाई समाज ने अपने सामाजिक गुरु संत शिरोमणि सेन जी महाराज की पूजा अर्चना कर उनके नेक कार्यो को स्मरण कर शिक्षक को ही समाज का प्रमुख आधार कहा किरोड़ीमल में कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य समाजिक व सेलून व्यवसाय से जुड़े लोगों की एका और मार्गदर्शन को लेकर व टीम गठन को लेकर रहा सर्व नाई समाज अध्यक्ष तारा व सचिव अमित श्रीवास के मार्गदर्शन में किरोड़ीमल में कार्यकारी टीम का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष लव ठाकुर,उपाध्यक्ष चंदन ठाकुर,सचिव मंदीप शर्मा व कोषाध्यक्ष प्यारे श्रीवास को बनाया गया है व जल्द वहा एक वृहद सामाजिक व व्यवसायिक टीम का गठन की बात कही गयी। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पुकराम श्रीवास, राजू श्रीवास, बंटी श्रीवास, सुनील ठाकुर, अरुण कुमार, मुरली श्रीवास, दुर्गेश श्रीवास, हितेश श्रीवास, जितेंद ठाकुर,खगेश श्रीवास, नंदकिशोर ठाकुर, लगन ठाकुट,मुन्ना ठाकुर, रामाशीष ठाकुर,प्रमोद ठाकुर,तरुण श्रीवास, सुभाष ठाकुर, आदि की गरिमामयी उपस्तिथि रही।
शिक्षक समाज का आधार होता है- सर्व नाई समाज
By
lochan Gupta