रायगढ़। शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर में हर वर्ष कार्तिक मास के पावन एकादशी अवसर पर श्याम प्रभु का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार भी तीन दिवसीय 46 वां श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ विगत 11 नवंबर को शाम चार बजे बाबा का श्री श्याम अखंड ज्योति जलाकर मंगल पाठ का श्रद्धा व उत्साह के साथ हुआ। वहीं आज दूसरे दिन हजारों श्री श्याम प्रेमियों ने ऐतिहासिक व भव्य निशान यात्रा निकाली और शहर श्री श्याम बाबा के जयकारे से गुंजायमान हो गया।
राममंदिर से निकली भव्य निशान यात्रा
श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने बताया कि धार्मिक परंपरा के अनुरुप आज देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर गांधी गंज से सुबह दस बजे हजारों श्याम प्रेमियों की उपस्थिति में विशाल मनभावन रथ, बैंड, ढ़ोल पार्टी, भजन मंडली, भजन गीत, आतिशबाजी व श्री श्याम बाबा के जयकारे के साथ ऐतिहासिक निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें श्याम प्रेमियों ने बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ भाग लिया। सभी श्याम प्रेमी हाथों में निशान लिए बाबा श्री श्याम के मधुर गीतों के संग शोभा यात्रा में भाव विभोर होकर झूमे। ऐतिहासिक निशान यात्रा का शहर के हर चौक – चौराहों में श्याम प्रेमियों ने फूलों की बारिश कर निशान यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का जलपान व शरबत से आत्मीय स्वागत किया और श्री श्याम बाबा की महाआरती की गई। निशान यात्रा शहर का परिभ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंची जहां 2100 सौ निशान को श्री श्याम बाबा के श्री चरणों में अर्पित कर श्रद्धालुओं ने मत्था टेके।
मधुर भजन गीतों की प्रस्तुति
कार्यक्रम के दूसरे दिन श्री श्याम बाबा की पूजा – अर्चना व महाआरती के बाद आज रात आठ बजे से प्रारंभ श्री श्याम संकीर्तन के आयोजन में देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक सुश्री शिखा भार्गव दिल्ली, मयुर रस्तोगी दिल्ली, रोहित (जिम्मी) शर्मा कोलकाता ने एक से बढक़र एक मधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। वहीं मधुर भजन गीतों के साथ श्रद्धालुगण भावविभोर होकर मस्त झूमे। धार्मिक इस आयोजन के अंतर्गत आज 13 नवंबर को बारस को बाबा की ज्योत व सवामनी प्रसाद सुबह 10 बजे से श्री श्याम मंदिर में लगाया जावेगा व शाम सात बजे से श्री श्याम कृपा तक श्री श्याम गुणगान संध्या का भव्य आयोजन देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक रवि बेरीवाल कोलकाता, आदर्श दधीच कटिहार की विशेष उपस्थिति में होगा।
भव्यता देने में जुटे सदस्यगण
46 वां श्री श्याम महोत्सव आयोजन को भव्यता देने में आयोजक श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र बेरीवाल, सचिव सुनील अग्रवाल वकील, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल गोलू, सहसचिव विजय बंसल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, गजेंद्र गर्ग, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, महेश सिंघानिया, नरेंद रतेरिया नितेश अग्रवाल, शिव थवाईत, निवर्तमान अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (चिराग), मुकेश गोयल, आनंद गर्ग, जयप्रकाश गोयल, कमल अग्रवाल, ललित बोंदिया, कैलाश चंद्र अग्रवाल, कैलाश सांवडिया, राजेंद्र अग्रवाल (राजु),राजेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (बोरवेल), मनीराम अग्रवाल रामकिशोर जिंदल, बजरंग लाल मित्तल, विनोद अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल,, रवि शर्मा, सचिन बंसल, छोटेलाल शर्मा, संजय अग्रवाल, दीपक गर्ग (सीए), नरेंद्र अग्रवाल (टिंकु), दिनेश अग्रवाल (सीए), श्याम सुंदर गर्ग, नटवरलाल अग्रवाल,गोविंद राम अग्रवाल, गुलाब डालमिया, हरबिलास अग्रवाल, हेमंत शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, पवन कुमार अग्रवाल, प्रकाश डालमिया, प्रमोद अग्रवाल (डीपीएस), सुनील बंसल (एसएस), पवन शर्मा (आरटीओ) पवन शर्मा (शेरा) अमित जिंदल अमन अग्रवाल अंगे शर्मा आर्यन अग्रवाल, दीपक नागर दीपक ज्योति बंटी सिंघल मनोज बेरीवाल मनोज मित्तल मुकेश मुरली मुकेश अग्रवाल सुनील आरटीओ, राजेश गोयल सहित श्याम मण्डल के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
धर्मांतरण को लेकर मेरे बयान को तोड़ा मरोड़ा गया : बजरंग लेंध्रा
श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा ने कहा धर्मांतरण को लेकर उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। इस संबंध में उन्होंने कहा श्याम मंडल एक धार्मिक संस्था है और अपना कार्य बेहतर तरीके से कर रही है।श्री श्याम मंडल के वार्षिक उत्सव को लेकर रखी गई प्रेस वार्ता में धर्मांतरण को लेकर पूछे गए सवाल पर मेरा मंतव्य था कि ये वार्ता श्री श्याम महोत्सव से संबंधित है मैं अन्य विषयों पर अभी कोई जवाब नहीं देना चाहता। मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर उसको मीडिया ट्रायल किया गया। श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा ने कहा धर्मांतरण को लेकर उनके बयान का कोई दूसरा अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। श्री श्याम मंडल अपने सेवा आस्था भक्ति के लक्ष्य के साथ समाज में अपना कार्य कर रही है। धर्मान्तरण कानूनी रूप से भी अपराध है और सामाजिक व्यवस्था में सर्वदा अनुचित है। हम इसकी निंदा करते हैं।