रायगढ़। लीनेस क्लब रायगढ़, सेवांजली के आज की, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की आधिकारिक यात्रा में सर्वप्रथम बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित की गई। अतिथियों को मंचासीन कर दीप प्रज्वलन किया गया।
अध्यक्ष ली लता बघेल ने सभा प्रारंभ की घोषणा की। सभी अतिथियों के स्वागत सम्मान के पश्चात ली निशात अली ने ध्वज वंदना का सुंदर वाचन किया। इस प्रेसिडेंट विजिट की थीम जन्माष्टमी होने से ली तनु श्री द्वारा इस थीम पर आधारित बहुत ही सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। तत् पश्चात अध्यक्ष द्वारा स्वागत उद्बोधन और आगामी सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई। सचिव ली ममता चौहान द्वारा क्लब प्रतिवेदन पढक़र सुनाया गया और उपाध्यक्ष ली रजनी मिश्रा के क्लब के गतिविधियों में अमूल्य सहयोग के लिए सम्मानित किया।
कोषाध्यक्ष ली प्रिया पांडेय ने क्लब के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कैबिनेट सचिव ली रश्मि अग्रवाल जी ने क्लब के कार्यों की अधिकाधिक प्रशंसा की। एरिया ऑफिसर ने अपने उद्बोधन में सेवांजली क्लब की तारीफ करते हुए बताया की क्लब द्वारा सर्वश्रेष्ट एवं सर्वाधिक प्रशासनिक गतिविधियां की गई है। डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट सिद्धालय के द्वारा क्लब ने सेवा के सभी आयामों को स्पर्श किया है। अध्यक्ष ली लता बघेल ने अपनी विशिष्ट शैली में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ली सोनालीजी का जीवन परिचय दिया। मुख्य अतिथि ली सोनाली जी ओस्तवाल ने अपनी मोहक और सुंदर काव्य शैली में एरिया ऑफिसर ली सुमिता पांडेय के सुंदर प्रयासो के साथ सेवांजली की व्याख्या और क्लब के सभी सदस्यों के व्यक्तित्व और उनके सेवा कार्यों का वर्णन कर सभी का मन मोह लिया। आज के इस आधिकारिक यात्रा में 4 चेयर पर्सन और माइक्रो चेयर पर्सन के परिपत्रों का विमोचन भी हुआ, आदरणीय सोनाली जी द्वारा सभी को सम्मानित किया गया।
गौशाला में भी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, कैबिनेट सचिव द्वारा एक्टिविटी करायी गयी। सेवांजली क्लब का स्थापना दिवस होने के कारण सभी अतिथियों और क्लब के सदस्यों ने कार्यक्रम में हर्षोल्लास से केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। सभी अतिथियों और क्लब मेंबर को एरिया ऑफिसर ली सुमिता पांडेय जी द्वारा स्मृति चिन्ह दिए गए। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन ली रूपांजली देशमुख ने दिया तत् पश्चात सेवांजली अध्यक्ष द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा और हाई टी के आयोजन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से संरक्षक ली सुषमा श्रीवास्तव, ली बबली कुलवेदी, ली सुधा मिश्रा, ली प्रियंका श्रीवास्तव, ली सरोजिनी, ली रीता श्रीवास्तव, ली सुनीता यादव, ली कावेरी शुक्ला,ली.प्रतिभा सिंह, ली .तनु शर्मा, ली. चंचला सिंह, ली. राजश्री शुक्ला का अहम योगदान रहा।