रायगढ़। रविवार को आंवला नवमी तिथि पर आंवला पूजन का आयोजन कोलता समाज शाखा सभा रायगढ़ द्वारा सामाजिक भवन में किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठजन माताएं बहने सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित हुए। रायगढ़ शाखा की सभी महिलाएं रायगढ़ कोलता सामाजिक भवन में एकत्रित होकर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष पर आंवला वृक्ष के नीचे कार्तिक पुराण भगवान विष्णु जी को अक्षत, पुष्प, चंदन आदि से पूजा अर्चना कर पीला धागा लपेटकर वृक्ष की परिक्रमा कर साथ में माँ रामचंडी वंदना अर्चना कर खीर पूरी सब्जी और मिष्ठान आदि का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। समाज के सभी प्रबुद्ध जन,पुरुष, बच्चे व महिलाएं शताधिक संख्या में आंवला नवमी को श्रद्धा पूर्वक एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया। आंवला नवमी का यह प्रथम आयोजन रहा है अस्तु इसे हर वर्ष आंवला नवमी को मनाने का प्रस्ताव रखा गया। महिलाओं की सहरानीय भागीदारी रही।
कोलता समाज ने मनाई आंवला नवमी, किया सहभोज

By
lochan Gupta
