पखांजूर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा बस्तर संभाग के जनजाति बाहुल्य एवं क्षेत्र के खेलों में अपार नैसर्गिक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में शासन तथा जनता के मध्य मजबूत संबंध स्थापित कर यहां के युवाओं को मुख्य धारा से जोडऩे उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचान कर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। आज पखांजूर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका साहा के मुख्य आतिथ्य एवं मनोज हालदार, राजेश नायर, गणेश साहा, वासुदेव हालदार, गीता रानी हालदार, निर्मल दास, दिप्ती साहा, नारायण साना, सपन तरफदार, रमेश नाग के विशेष आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों के बीच रस्साकसी से इस प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के सभी 103 ग्राम पंचायत के पंचायत स्तर और स्कूल के खिलाडी भाग ले रहे हैं। इसके लिए खिलाडिय़ों का पंजीयन पूर्व में ही पंचायत स्तर पर किया जा चुका है इस आयोजन को दो वर्ग में बांटा गया है जूनियर वर्ग में 14 से 17 वर्ष के युवक भाग ले सकेंगे वही सीनियर वर्ग के लिए कोई उम्र बंधन नहीं है। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस बांदे,हांकेर एवं मरोड़ा जोन के एथलेटिक्स विभिन्न लंबाई के दौड़,लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक तीरंदाजी एवं खो-खो,कबड्डी,व्हालीबाल के टीमों के बीच मुकाबला हुआ। आगामी दिवस कोयलीबेड़ा कारेकटृ एवं छोटे कापसी जोन के मध्य उपरोक्त प्रतियोगिता संपन्न होने है, इसके अतिरिक्त अंतिम दिवस सभी जोनों का बीज फुटबॉल मैच भी संपन्न होना है।
खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोनिका साहा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक, नैतिक सहित सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। सभी बच्चों से खेल को खेल भावना के साथ अनुशासन में रहकर खेलने की अपील की।
इस दौरान व्यायाम शिक्षक शंभू साहा, जगत राम ध्रुव, संतोष साहा, राम शरण वैष्णोव सोमारी मंडावी, देवेंद्र गौर, शोभन बनर्जी, चंचला सिंहा, श्रद्धा टांडेकर, खेल के संयोजक एवं निर्णायक भोला प्रसाद ठाकुर, संतोष जायसवाल, प्रकाश चौधरी, परिमल राय, कृष्णेन्दू आईच, दिनेश नाग, संजय बैरागी कृष्णपाल राणा, अजीत ठाकुर, शिखा दास, जयदेव बाला, ललिता ठाकुर, संध्या कोर्राम, रजत दास, डी एल राय, कुसुम जैन, राजेंद्र कलामें, सोमारु राम गावड़े, तापस समददार, गुरु दास बनर्जी, उषा टाले, अर्चना मरकाम, राधा कौशल, सरोज मरकाम, प्रकाश ध्रुव, रितिका काउडे, अशोक उर्वासा, धनेश्वर खांडेकर, इंद्रेश निषाद,यशवंत कुमार ठाकुर, कन्हेयालाल कचलाम, परमेश्वर साहू, सहित सभी जोनों के ग्राम पंचायत सचिव एवं जनपद पंचायत के कर्मचारीगण खेलो को संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।
पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी क्षेत्र का नाम रोशन करें विद्यार्थी : मोनिका साहा
