रायगढ़। शनिवार शाम को गार्डन का गेट बंद करने जा रहे निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों को अज्ञात कार चालक ने ठोकर मारकर भाग गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के बेलादुला निवासी नरेंद्र कुमार ठाकुर पिता भरत सिंह ठाकुर (40 वर्ष) विगत कई साल से नगर निगम के जल विभाग में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी था। जो शनिवार शाम करीब 7.30 बजे घर से सायकल लेकर डिग्री कालेज के पास स्थित शिव मंदिर गार्डन को बंद करने के लिए निकला था। इस दौरान उसने डिग्रीकालेज से आगे बढ़ा ही था कि पिछे से आ रही एक तेज रफ्तार के कार चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे वह सायकल सहित सडक़ में गिरकर घायल हो गया। साथ ही कार चालक ने मौका देखकर वहां से फरार हो गया। ऐसे में आने-जाने वाले राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना रात करीब 8 बजे डायल 112 को दिया, जिससे उसे उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए, घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। जिससे रविवार को सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है।
कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परिजनों की शिकायत पर चक्रधरनगर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि उस मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी, जिससे दुर्घटनाकारित कार की जानकारी मिलते ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
निगम के प्लेसमेंट कर्मचारी की कार की ठोकर से मौत
डिग्री कालेज के पास हुआ हादसा
