रायगढ़. शनिवार को दो लोगों ने आठ नग मवेशियों को जंगल के रास्ते झारखंड के बुचडख़ाना लेकर जा रहे थे। इस दौरान रैरूमाखुर्द पुलिस को सूचना मिलते ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मवेशियों को मुक्त कराया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रैरूमाखुर्द चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष कांत को मुखबीर से सूचना मिली थी कि अज्ञात ब्यक्तियों द्वारा बैल को 02-02 के जोड़ी में बांधकर मारते पीटते धुतकारते हुये बगैर चारा पानी के पैदल कु़्ररता पुर्वक हांकते हुये बुचडख़ाना ले जाने के लिये रैरुमाखुर्द जंगल के रास्ते से झारखण्ड ले जा रहे हैं। जिससे पुलिस ने रैरुमाखुर्द जंगल रोड में घेराबंदी कर इनका इंतजार शुरू किया। इस दौरान दो लोगों को पकड़ कर नाम पता पुछने पर उसने बताया अपना नाम नारायण कुजूर पिता ओदर कुजूर 30 वर्ष निवासी पाराघाटी तथा सोमरा एक्का पिता स्व. चोट्टा एक्का 59 वर्ष निवासी पाराघाटी दोनों थाना कापू क्षेत्र के निवासी है। जिससे पुलिस ने इनके कब्जे से 08 नग बैल जब्त कर आरोपियों से मवेशियों के खरीद-बिक्री एवं ले जाने के संबंध में कागजात की मांग किए जाने पर उनके पास कुछ नहीं मिला। जिससे पुलिस ने आरोपीगंण के विरुद्ध धारा- 4,6,10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 का पाया जाने से आरोपीगणों को गिरफतार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।