रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यगण हर सामाजिक कार्यक्रम को मिलकर भव्यता देते हैं। क्लब के सभी सदस्यों ने दीपावली महापर्व को यादगार बनाने के उद्देश्य से विगत दिवस 9 नवंबर की शाम को जगदम्बा वाटर पार्क में यादगार पारिवारिक माहौल में दिवाली मिलन शाम ए सुफ़ीयाना कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया।
रोशनी से नहाया पार्क
क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष आशीष महमिया एवं प्रोग्राम चैयरमेन ओमप्रकाश मोदी के नेतृत्व में सर्वप्रथम कार्यक्रम के अन्तर्गत जगदम्बा वाटर पार्क को खूबसूरत मनभावन रंगबिरंगे झालरों एवं फूलों से सजाया था। जिसकी खूबसूरती देखते ही बनीं। वहीं दियों व झालरों की रोशनी से समूचा स्थल अत्यंत मनभावन लग रहा था। वहीं उन्होंने दीपावली महापर्व की खुशी में जमकर आतिशबाजी किए। जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी खुशनुमा हो गया।
सूफी बैंड का रंगारंग कार्यक्रम
दिवाली महापर्व की खुशी में क्लब के सभी सदस्यों ने सूफ़ी बैंड का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जबलपुर से सूफ़ी बैंड के कलाकारों ने एक से बढक़र मधुर गीतों के संग मनभावन प्रस्तुति देकर पारिवारिक इस कार्यक्रम को हर किसी के लिए यादगार बना दिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्यों ने मिलन समारोह के हर पल को खूबसूरत तस्वीर लेकर उस पल को हर किसी के लिए अविस्मरणीय पल बनाया।
इनका रहा योगदान
दिवाली मिलन शाम ए सुहानी कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष आशीष महमिया, सचिव अंकित अग्रवाल, प्रोग्राम चेयरमेन ओमप्रकाश मोदी, विजय अग्रवाल एनआर, संदीप अग्रवाल( सुनील टायर), दिलीप ( माँ बंजारी), अजय जैन, डा.मनीष बेरीवाल, मनोज अग्रवाल (पीडब्लूडी), पंकज गोयल ( वकील), राहुल (बालाजी), संतोष अग्रवाल (युग), आशीष अरोरा, सूर्या अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आरएनबी, अमित रोमी, दिनेश अग्रवाल, जोगेंद्र वर्मा, अनिल अग्रवाल, अमित गर्ग, मुकेश एआर, गौरव मित्तल, अंकित कलानोरिया, सौरभ अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, अशोक गर्ग, दयानंद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मनीष गंगौर, मयंक केडिया, नारायण अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, संतोष भलोटिया, विनय अग्रवाल,राकेश बंसल, श्रीमती ज्योति महामिया, श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल, श्रीमती पूनम अरोरा, आदि पदाधिकारी व सदस्यों का बेहद सराहनीय योगदान रहा।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने मनाया दिवाली मिलन समारोह
शाम ए सूफियाना का यादगार आयोजन
