सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और उपलब्धि प्राप्त हुआ हैं, जो स्वास्थ्य की दिशा में सुधार को दर्शाता हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय मानको के अनुरूप तैयार किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में सारंगढ़ ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम ने 18-19 अक्टूबर को जाँच की। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक टीम में आये डॉ. प्रेमानंद त्रिपाठी और मिनीमोल अनिल कुमार ने 89.73 प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर मानक प्रदान की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। यह स्वास्थ्य केंद्र नवनिर्मित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का पहला केंद्र हैं जो एनक्यूएएस सर्टिफाइड स्वास्थ्य केंद्र बन गया। जिला एनक्यूएएस सलाहकार कृष्णपुरी गोस्वामी द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाइयां व शुभकामनायें दी। सेक्टर प्रभारी अरुण नायक एवं डॉ. प्रेम प्रकाश चौधरी ने मार्गदर्शन व सहयोग के लिए कलेक्टर धर्मेश साहू, सीएमएचओ डॉक्टर एफ आर निराला, बीएमओ, डीपीएम इजारदार सहित सारंगढ़ के विभिन्न शाखा प्रभारी, समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रभारी व नोडल अधिकारी को आभार व्यक्त किया है।