सारंगढ़। जिले के ग्राम कोर्रा के पूर्व जिपं सदस्य राजू चौहान के भाई सुरेश चौहान एस. आई परीक्षा पास कर चयन होने से क्षेत्र एवं चौहान समाज मे खुशी की लहर है। गौरव की बात है कि सारंगढ़, रायगढ़ जिले में समाज के एक मात्र एसआई पद पर चयन हुआ है। चयन के बाद गृह ग्राम पहुँचने पर ग्रामीणों एवं समाज के लोगो ने बाजा गाजा के साथ भव्य स्वागत किये।
इस अवसर पर चौहान गांडा समाज के जिलाध्यक्ष रामाधार चौहान, कार्यकारी जिला अध्यक्ष गोपाल बाघे, सुभाष चौहान, विशिकेशन चौहान, सुभाष चौहान, संकीर्तन नन्द, कमल चौहान, सुकलाल चौहान, सी. चौहान धर्मेंद्र चौहान,सुदर्शन चौहान, ह्रषिकेश चौहान, राजेश चौहान,गंगाप्रसाद चौहान, शंकर चौहान, शिवप्रसाद चौहान के अलावा सैकड़ों समाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
एसआई बनने पद पर सुरेश चौहान का भव्य स्वागत
