रायगढ़। पुसौर ब्लाक में कल दोपहर तेज रफ्तार ट्रेक्टर के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रेक्टर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक छपोरा में रहने वाला सुरेश निषाद पिता गुरूदेव निषाद 26 साल एनटीपीसी में लेबर काम करता है। गुरूवार को सुरेश अपने किसी परिचित को बाईक से पुसौर बस स्टैंड छोडऩे के लिए आया था। उसे छोडक़र वापस जा रहा था कि तभी रास्ते में कृषि उपज मंडी के पास सामने से आ रही ट्रेक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे वह बाईक से दूर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जूट गई है। बाईक सवार को सामने से ठोकर मारने के बाद ट्रेक्टर का चालक तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने देखा। जहां पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि लाल रंग के ट्रेक्टर से घटना घटित हुई है और बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर छपोरा गांव के आसपास की है। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपी की पतासाजी में जूट गई है।